एनटीपीसी ऊंचाहार के जीवन ज्योति अस्पताल में बिना स्वीकृति के सीएमओ ऑफिस में घुसी अनजान लड़की, किया अभद्रजनक भाषा का प्रयोग

0
67


ऊंचाहार : आपको बता दें कि जीवन ज्योति अस्पताल में आज आचनक से सीएमओ ऑफिस में बिना स्वीकृति के अंदर घुस जाती है और अभद्रता से वहां के स्टॉप से बात करने लगती है जिस पर अस्पताल के अन्य अधिकारी गण और कर्मचारी गण उस लड़की को समझाने का भरसक प्रयास करते है और अस्पताल का स्टॉप उस लड़की को बाहर जाने के लिए कहते है जिससे वह लड़की अभद्र गाली गलौज करते हुए बाहर गेट पर जाकर खड़ी हो जाती है जिस पर अस्पताल के अधिकारी और सीआईएसएफ निरीक्षक गोस्वामी मैडम 112 नंबर डायल करने के उपरांत आई उत्तर प्रदेश पुलिस के समझाने के उपरांत यह लड़की अस्पताल से बाहर गई यह लड़की जीवन ज्योति अस्पताल में कार्यरत किसी नरसिंह नाम के संविदा कर्मचारी का नाम बार बार लेकर अभद्र बातें लगातार बोले जा रही थी। इस प्रकार के मामले से अस्पताल की गरिमा को ठेस पहुंचाया गया। सूत्रों से पता चला यह लड़की बिकई गांव की रहने वाली है ।

LEAVE A REPLY