अमेठी : जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज नगर पालिका गौरीगंज के वार्ड वलीपुर खुर्दवा ब्लॉक गौरीगंज में स्थित सरकारी राशन की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर स्टॉक का निरीक्षण किया इसमें कुल 119 कुंतल चावल 104 कुंतल गेहूं वितरण हेतु आया था जिसमें 89 बोरी गेहूं तथा 79 बोरी चावल की मात्रा उपलब्ध पायी गई शेष का वितरण किया जा चुका है। कोटेदार द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में अंत्योदय के कुल 85 तथा पात्र गृहस्थी के 490 राशन कार्ड धारक हैं। जिलाधिकारी ने कोटेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि राशन वितरण मानक के अनुरूप किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को अपने सामने ई पास मशीन के माध्यम से राशन वितरण प्रणाली का अवलोकन किया तथा लाभार्थियों से घटतौली, वितरण में अनियमित तथा ई केवाईसी की स्थिति की जानकारी ली व कोटेदार को निर्देशित किया कि समस्त लाभार्थियों को वितरण पर्ची की एक प्रति दें। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर रूफटॉप तथा फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से कराए जाने की अपील की। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक, लाभार्थी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रों के लम्बित छात्रवृत्ति आवेदनों को शीघ्र करें...
रायबरेली : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक...