होली में रंग खेलते समय आंख ,कान, नाक का रखें विशेष ध्यान

0
402

KNS Live Desk/ ज्योति त्रिवेदी : होली रंगों का त्यौहार है और इसे हम बड़े ही हर्षों उल्लास के साथ पूरे देशवासी मिलकर मनाते हैं और इस त्यौहार का सभी को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है होली रंग गुलाल के साथ-साथ हमारी आपसी प्रेम भावना को बनाए रखता है जब हम एक दूसरे पर रंग गुलाल डालते हैं तो रंगों के सारा बोर के साथ-साथ हमारे मन के सभी पुराने सिक्वें गिले भी समाप्त हो जाते हैं और हम अपनी होली को और भी रंगीन बनाते हैं लेकिन होली खेलते समय कभी-कभी हमारी आंख, कान या फिर नाक में रंग पड़ जाता है जिससे हमें काफी दिक्कत होती हैं तो इस प्रकार घरेलू नुस्खा आजमा सकते हैं आप और का आपको मिल सकता है आराम।

कान में रंग जाने पर क्या करें

कान में रंग जाने पर आप मेथी दाना पानी में डालकर गर्म कर ले फिर उसे गुनगुना कान में डालें इससे आपके कान का रंग साफ हो सकता है।

गेंदा की पत्तियों का रस।

गेंदा की पत्तियों को निचोड़ कर गुनगुना करके कान में डालने से आपको काफी फायदा होगा.

तुलसी की पत्तियां

तुलसी की पत्तियों को निचोड़ कर कान में तुलसी का रस डालने से आपको काफी आराम मिलेगा।

सुदर्शन

सुदर्शन की पत्तियों का रस निचोड़ कर गर्म करके कान में गुनगुना डालने से आपको काफी आराम।

दूध

दूध बच्चों के लिए मां का दूध कान में डालने से आराम मिलेगा और बड़ों के लिए बकरी या फिर गाय का दूध डालकर सूती कपड़े से या फिर रुई की मदद से धीरे-धीरे साफ कर दे इसे आपके कान का रंग साफ हो जाएगा।

अगर आपको और भी अधिक दिक्कत होती है और आप है परेशान तो आप अपने कान में गाय का गोमूत्र भी डाल सकते हैं अगर आपके सारे नुस्खे करने के बाद भी आपको आराम नहीं मिल रहा है तो आप किसी देसी गाय का गोमूत्र डाल ले इससे आपके कान से रंग का असर खत्म हो जाएगा । अगर आपको इन घरेलू नुस्खे से आराम ना मिले तो आप तुरंत डॉक्टर की सलाह ले।

LEAVE A REPLY