बाबा साहेब की 133वीं जयंती के उपलक्ष्य में हुआ सामूहिक शादी समारोह का आयोजन

0
14

लालगंज ! डॉ अंबेडकर सेवा समिति लालगंज, रायबरेली द्वारा बाबा साहेब की 133वीं जयंती के उपलक्ष्य में गत वर्षों की भाँति इस वर्ष बजी सामूहिक शादी समारोह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह , राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार (उत्तर प्रदेश सरकार) तथा विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत लालगंज की अध्यक्ष सरिता गुप्ता की अध्यक्षता में 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह बौद्ध धम्म के रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ। वर-वधू को दैनिक प्रयोग में आने वाली सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई।


इस अवसर पर राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नव विवाहितों को आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि आज का दिन दुनियां का सबसे पवित्र दिन है। आज के दिन जिन दंपत्तियों ने वैवाहिक जीवन की शुरुवात की है वह सभी आगे चलकर सुखमय जीवन व्यतीत करें। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर टी. पी. राही ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा साहब की 22 प्रतिज्ञाओं का अनुसरण करने की अपील किया और उन प्रतिज्ञाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा आज बदलाव की बयार चल उठी है। यह बयार रुकनी नहीं चाहिए। यह हमारे युवाओं की जिम्मेदारी है। राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रवक्ता दया शंकर ने कहा बाबा साहब के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करते हुए हम यहां तक पहुंचे हैं। यह कहना बिल्कुल अतिशयोक्ति नहीं होगी कि हमने तब में और अब में हमने प्रगति नहीं की है। जंगलों से उठकर गांव, गांव से चलकर शहर,शहर से चलकर महानगर, गुरुकुल से चलकर पाठशाला, पाठशाला से चलकर स्कूल, स्कूल से चलकर कालेज, कालेज से चलकर विश्वविद्यालय तक का सफर तय कर रहे हैं। यह सिर्फ और सिर्फ बाबा साहेब की देन है। हमें यह समझना होगा। प्रोफेसर एस. कुरील ने कहा कि दुनियां का सबसे बड़ा संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेडकर का जन्म भारत में हुआ यह हम भारत वासियों के लिए उतना ही गौरवपूर्व है जितना कि घनघोर अंधेरे में एक तीव्रता से प्रज्ज्वलित दीपक जल उठा हो।

आयोजन समिति के सलाहकार एवं सफल संचालक प्रोफेसर अशोक कुमार ने मंच की ओर सभी का ध्यान पूरी तरह से आकृष्ट रखा। डॉक्टर अंबेडकर सेवा समिति लालगंज के अध्यक्ष संतराज आजाद ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अंबेडकर सेवा समिति की महिला मोर्चा अध्यक्ष नंदिनी ने सभी 11 कन्याओं उपहार भेंट किया इस अवसर पर समिति के सम्मानित संरक्षक दिनेश प्रताप सिंह, एस.के. भारती,राज गब्बर महामंत्री सुरेश कुमार, प्रचार मंत्री रेणु कुमार, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता, राजकुमार तिवारी अंकित वर्मा, निर्मला प्रेमवती, सत्य प्रकाश हिमांशु आदि ने व्यवस्था को बड़ी जिम्मेदारी से निर्वहन किया तथा डा० संतोष विश्वकर्मा सहित जनपदवासी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY