शाम ढलते ही करें अपने घर में यह कार्य जिससे होगी आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा

0
187

ज्योति त्रिवेदी /धर्म डेस्क : शाम ढलते ही करें अपने घर में यह कार्य जिसे होगी आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा अगर आप भी अपने घर पर अपने ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो अपने घर में कुछ कार्य अवश्य करें जिससे माता लक्ष्मी आपसे सदैव खुश रहें और अपनी कृपया दृष्टि आप परहमेशा बनाए रखें। जैसा सप्ताह के दिन सभी देवी देवताओं को समर्पित माने जाते हैं वैसे ही माता लक्ष्मी को शुक्रवार का दिन समर्पित माना जाता है हमें अपने घर के मंदिर की शुक्रवार के दिन साफ सफाई करना चाहिए और इस दिन माता को सुगंधित पुष्प और सफेद मीठी चीजों का भोग लगाना चाहिए हो सके तो प्रत्येक शुक्रवार को माता लक्ष्मी को एक कमल का पुष्प अवश्य चढ़ाएं माता लक्ष्मी अपने हाथों में धन के भंडार के साथ-साथ अपने एक हाथ में कमल का पुष्प धारण किए हुए हैं माता लक्ष्मी को कमल का पुष्प बहुत ही प्रिय होता है ।

शाम को अपने घर में क्या करना चाहिए

शाम को अपने पूजा घर में गोधूलियां के समय दीपक अवश्य जलाना चाहिए कपूर में दो लौंग डालकर माता लक्ष्मी की आरती करना चाहिए । और कपूर की आरती पूरे घर में दिखाकर मुख्य द्वार पर रख देना चाहिए । शाम को तुलसी की पूजा विधि से करना चाहिए । अगर आपके घर में शनि का वृक्ष है तो उसमें सरसों का दीपक जलाना चाहिए । अपने घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का चौमुखी दीपक मुख्य द्वार के बीचो-बीच में जलाना चाहिए । चौमुखी दीपक माता लक्ष्मी को अति प्रिय होता है ।जलते कपूर में जो लौंग बचती है उसे फेंकना नहीं चाहिए। शाम को आरती करते समय अगर कोई मेहमान आ जाता है तो उसे माता लक्ष्मी का स्वरूप समझकर उसका हंसकर सम्मान करना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति आपके घर में पहले से मौजूद है तो उसे दीपक जलाते समय घर से बाहर न जाने दे ऐसा करने से माता लक्ष्मी रूठ जाती है और उसी के साथ उसके घर चली जाती हैं ।

शाम के समय क्या नहीं करना चाहिए

शाम के समय हमें किसी के घर नहीं जाना चाहिए । अपने घर का मुख्य द्वार खुला रखना चाहिए। शाम के समय किसी को पैसे रुपए का लेन देन नहीं करना चाहिए। शाम के समय झूठे बर्तन नहीं धोना चाहिए। गोधूलिया से पहले ही घर के बर्तनों को साफ करने लिया कर लेना चाहिए। शाम के समय किसी को झाड़ू चप्पल आदि नहीं देना चाहिए। शाम के समय घर में पोंछा झाड़ू नहीं करना चाहिए । शाम के समय बालों में कंघी नहीं करना चाहिए। शाम के समय किसी को सिंदूर लौंग आदि नहीं देना चाहिए । शाम के समय किसी से मुख्य द्वार पर खड़े होकर बात नहीं करनी चाहिए। इससे हमारे घर पर बुरा प्रभाव पड़ता है और हमारे घर से माता लक्ष्मी रूठ जाती है।

LEAVE A REPLY