बच्चों की स्किन कोमल और संवेदनशील होती है जिन्हें ज्यादा देखभाल और सुरक्षा की जरूरत होती है।

0
198

बच्चों की स्किन काफी नाजुक होती है। ये सोच कर हम सभी उनकी स्किन पर खास ख्याल नहीं देते हैं, जबकि बच्चों की स्किन को भी स्किन केयर की जरूरत होती है। बच्चों की स्किन का ख्याल रखने के लिए यूं तो बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं, लेकिन उनको बच्चों की स्किन पर इस्तेमाल करने से पहले उनके बारे में पढ़ें। शिशुओं की त्वचा कोमल और संवेदनशील होती है जिन्हें ज्यादा देखभाल और सुरक्षा की जरूरत होती है। ऐसे में हम बता रहे हैं बच्चों की स्किन का ख्याल रखने के कुछ टिप्स। आइए जानते हैं-

खूशबूदार चीजों से बचें

खूशबूदार चीजें बच्चे की नाजुक स्किन पर जलन पैदा कर सकता है। डॉक्टर्स भी खुशबूदार चीजों या कठोर जीवाणुरोधी गुणों वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह देते हैं। यह शिशुओं में चकत्ते या अत्यधिक सूखापन का कारण बनता है। 

रोजाना करें बच्चे की बॉडी मसाज

छोटे बच्चों को मालिश खूब पसंद होती है। यह उनके थके हुए अंगों आराम देता है। यह उनकी एक्टिव सेंसेस को शांत करने और बेहतर नींद लेने में मदद करता है। नहाने से पहले एक मालिश के कई फायदे हैं जैसे हेल्दी वजन बढ़ना, पाचन में मदद करना। 

नहाने का बनाएं रूटीन 

अपने बच्चे के लिए हफ्ते में दिनचर्या विकसित करें। बार-बार नहाने से बच्चे के शरीर से नैचुरल तेल खत्म हो जाते हैं। हफ्ता के चुनिंदा दिनों में उन्हें अच्छे से नहलाएं। हफ्ते के बीच में, अपने छोटे बच्चे को साफ और आरामदायक रखने के लिए कॉटन बॉल से साफ करें। 

LEAVE A REPLY