संजीवनी साबित हुयी एक्यूप्रेशर चिकित्सा

0
23

रायबरेली। रिफार्म क्लब परिसर में चल रहे एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को निरोग रहने के गुण बताए गए। शिविर के संचालक डा० भगवानदीन यादव ने बताया कि फुरसतगंज के निवासी सुरेश कुमार को संजीवनी साबित हुयी एक्यूप्रेशर चिकित्सा। सुरेश लम्बे समय से सर्वाइकल की वजह से उनकी गर्दन नीचे को लटक गई थी। काफी इलाज कराने के बाद लाभ नहीं मिला। एक एडवोकेट ने रिफार्म क्लब का पता बताया और कहा कि वहां पर कम खर्च में अच्छा इलाज हो जाएगा। जिसके बाद प्रथम दिन से ही उन्हें अचूक लाभ मिला। धीरे धीरे लगभग दो महीने इलाज कराने पर लगभग 70 प्रतिशत लाभ प्राप्त हुआ और उन्होंने प्रतिदिन एक्यूप्रेशर को अपनी दिनचर्या में शमिल कर लिया।
डा० यादव ने बताया कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा कुदरत की अनमोल धरोहर है, जिसके नियमित प्रयोग से जटिल से जटिल रोगों का इलाज सम्भव है। इस चिकित्सा के प्रतिदिन प्रयोग करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। इस चिकित्सा के द्वारा गठिया, सर्वाइकल, मोटापा, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, बवासीर, लिकोरिया, मासिक धर्म, बालों का झड़ना, आंख-कान, साइनस, एनीमिया, अर्थराइटिस, एड़ी का दर्द, खुजली, एक्जिमा आदि रोगों का उपचार किया जाता है। डा० यादव ने बताया कि एक्यूप्रेशर एक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति है, जिसमें मेथी, मटर, चुम्बक के द्वारा इलाज किया जाता है।
इस अवसर पर गिरिजाशंकर, अनुज कुमार, जितेन्द्र कुमार, दीपू, आदि लोग उपस्थित रहे। चिकित्सा शिविर 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रतिदिन चल रहा है।

LEAVE A REPLY