महिला शशक्तिकरण के दो प्रमुख सेंटर प्रशिक्षण दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे

0
186

सर्वोदय आश्रम की अध्यक्ष उर्मिला श्रीवास्तव ने बताया कि “”पूरे भारत में टाटा पावर कम्पनी के दो विशेष महिला सशक्तिकरण के दो सेन्टर “” द्रेनिंग कम प्रोडक्शन सेन्टर बनाऐ जा रहे हैं एक विहार के मुज़फ्फरनगर तथा दूसरा द्रेनिंग कम प्रोडक्शन सेन्टर रेवाना मितौली लखीमपुर खीरी जनपद हरदोई की स्वयं सेवी संस्था सर्वोदय आश्रम,, द्रेनिंग कम प्रोडक्शन सेन्टर रेवाना मितौली जनपद लखीमपुर खीरी में प्रशिक्षण दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी जिसमें पावर (बिजली) से उषा सिलाई मशीन महिलाओं के संचालित होगी महिलाओं के लिए सशक्तिकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सर्वोदय आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव के निर्देशन में,टाटा उषा स्वावलम्बन सिलाई स्कूल कार्यक्रम, के समन्वयक बृजेश सक्सेना समन्वय की भूमिका के रूप में अपनी टीम के साथ प्रशिक्षण दिलवाने में होगी जिसका प्रथम चरण उषा इन्टरनेशनल लि० के राज्य समन्वयक श्री विजय कुमार पांण्डेय ने टाटा पावर कम्पनी एवं उषा इन्टरनेशनल लि० के निर्देशन में सर्वोदय आश्रम “” टाटा पावर गाँव रेवाना मितौली में दिनांक 13-04-2022 से 27-04-2022 तक विशेष प्रशिक्षण अभियान होगा। सर्वोदय आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव ने आगे बताया कि उषा इन्टरनेशनल लि० के साथ एक दशक से महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें हरदोई, उन्नाव, सीतापुर शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी बरेली तथा सिडवी बैंक के साथ जनपद लखनऊ एवं हरदोई में उषा स्वावलम्बन सिलाई स्कूल संचालित हो रहे हैं लेकिन लखीमपुर खीरी के मितौली के “” टाटा पावर गांव रेवाना में पावर ( बिजली) से मशीनों से प्रशिक्षण की व्यवस्था सर्वोदय आश्रम के ध्दारा होगी.महिला सशक्तिकरण के लिए टाटा पावर गांव रेवाना आदर्श गांव बनाने में सर्वोदय आश्रम की महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

LEAVE A REPLY