जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न एफपीओ से आज कलेक्ट्रेट सभागार में संवाद किया गया

0
44

संजय कुमार-महाराजगंज-बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा विभिन्न एफपीओ द्वारा किये जा रहे व्यवसायों की जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि एक तरह का व्यवसाय करने वाले एफपीओ अपना एक समूह बना लें और संयुक्त रूप से समस्याओं व आवश्यकताओं को चिन्हित कर प्रशासन को अवगत कराएं। इस प्रकार हम व्यवस्थित ढंग से एफपीओ की समस्याओं को अन्य हितधारकों के सहयोग से हल कर सकेंगे। उन्होंने उपनिदेशक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि एफपीओ के लिए योजना निर्माण में उनके द्वारा किये जा रहे व्यवसायों को ध्यान में रखें और योजना का फॉलो अप जरूर करें, ताकि योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें।
उन्होंने संबंधित विभागों को एफपीओ को सभी जरूरी सहायता देने का निर्देश दिया। बैठक में काला नमक चावल की निम्न उत्पादकता का मुद्दा उठने पर जिलाधिकारी महोदय ने केवीके को उच्च उत्पादकता वाले बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उपनिदेशक कृषि रामाशिष्ट, डीडीएम नाबार्ड सहित लेहड़ा एग्रो प्रो.कं., वैदिक कृषि बायो एनर्जी प्रो.कं. लि., सर्वकल्याणकारी फार्मर्स प्रो. कं. लि. समेत 20 से अधिक एफपीओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY