योगी नगरी में विकलांग पर भारी नगर निगम गोरखपुर का कर निरीक्षक।

0
85

संजय कुमार-गोरखपुर योगी सरकार में विकलांगों के विकास एवं निर्माण के लिए सरकार द्धारा तरह -तरह की योजना तैयार कर विकसित किया जा रहा है वही नगर निगम गोरखपुरमें कार्यरत कर्मचारी कर निरीक्षक देवेंद्र मिश्रा ii द्धारा विकलांग से दुकान के स्थानांतरण के नाम पर जबरियन पैसा वसूल कर पैसा मांगने पर धमकाया व जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योगी नगरी गोरखपुर में नगर निगम में कार्यरत कर्मचारी कर निरीक्षक देवेंद्र मिश्रा ii द्धारा विकलांग से दुकान के नामांतरण के नाम पर 15000/ जबरियन पैसा वसूल कर विकलाँग को पिछले एक बर्षो से घुमाया जा रहा है। जब प्रार्थी शम्भू नाथ चौधरी द्धारा कागजात माँगा गया तो धमकाने लगे और तरह तरह की धमकी देने लगे। जब प्रार्थी नगर निगम के अधिकारियो से अपनी व्यथा बताई कि मै एक पैर से बिकलाँग हूँ.अलीनगर दक्षिणी ट्रांसफार्मर के पास सब्जी मंडी के पास मेरी दुकान है। इसी से मेरे परिवार का भरण-पोषण होता है एकलौता कमाने वाला हु। एवं ह्रदय रोगी हूँ मेरा इलाज इसी से चल रहा है मै दवा पर जिन्दा हु।
इसी प्रताडऩा के चलते उक्त रक्तचाप की बीमारी हो गयी जिसके चलते अस्पताल मे भर्ती भी होना पडा कागजाती साक्ष्य भी विकलांग के पास मौजूद हैं। गोरखपुर के नगर निगम के नगर आयुक्त द्वारा कर्मचारी देवेंद्र मिश्रा के विरुद्ध जांच कर के कारवाही करने का केवल आश्वासन दिया गया। ,तब उक्त आरोपी कर्मचारी देवेंद्र मिश्रा द्धारा जान से मारने व दोनों टाँग तोड़ने की धमकी दिए जाने लगा है, विकलांग पर कर्मचारी भारी है, अब यह देखना है कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन उक्त आरोपी कर निरीक्षक देवेंद्र मिश्रा के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।

LEAVE A REPLY