संजय कुमार- पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशानुसार आज दिनांक 11-04-2022 को जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष कार्य योजना के तहत सभी बैंकों, पैट्रोल पंपों, ग्राहक सेवा केंद्रों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों की चेकिंग की गई। लोगों से संपर्क कर उनको बैंक में कैश जमा कराने के लिए पुलिस बल प्रदान किया गया। बैंक में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि गैर जनपद के नंबरों की गाड़ी तथा बिना नंबर की गाड़ी पर सवार नव युवकों को अवश्य चेक करें। हेलमेट तथा गमछा से मुंह बांधे लोग बैंकों के आसपास खड़े ना हो सकें। तेज गति से दौड़ने वाली बाइक पल्सर, अपाचे आरटीआर जैसी गाड़ियों को जरूर चेक करें। बैंक के आसपास पान और चाय की दुकानों पर खड़े हुए नव युवकों को चेक करके उनसे पूछताछ की गई। सभी व्यापारियों से अनुरोध किया गया है कि अगर एक लाख से ज्यादा कैश है तो सुरक्षित ले जाएं, व्यापारी चाहें तो कैश को बैंक में जमा करने के लिए तथा बैंक से प्रतिष्ठान पर भारी रकम ले जाते समय मुफ्त में पुलिस सहायता ले सकते हैं। सभी को हिदायत दी गई है।कि बैंक से रकम ले जाते हुए तथा बैंक में जमा करने के लिए रकम घर से ले जाते समय पूर्णतया सावधानी रखें मोटरसाइकिल पर भारी कैश को ना ले जाएं, अकेले पैदल कैश जमा करने के लिए ले जाते समय सावधानी बरतें की कोई आपका थैला छीनकर ना भाग जाए।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
26 नवम्बर को मनाया जाएगा संविधान दिवस
रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। संविधान दिवस पर...