सीवर लाइन का काम पूरा होने पर भी महीनों तक क्यो नही बनती रोडे कौन हैं जिम्मेदार

0
252

।बताते चले रायबरेली मैं सभी वार्डों मे अमृत योजना के तहत सीवर पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है किसी किसी वार्ड में दो तीन  महीने हो गए हैं सीवर लाइन डाले हुए लेकिन वहां पर आज तक रोड नहीं बनी नगर पालिका तथा आला अधिकारियों व मंत्रियों को इस विषय में बताया गया परंतु आज तक ना तो उनका कोई उत्तर आया और ना ही सड़कों की मरम्मत हो सकी इसी के चलते तुलसी नगर फेस वन में चारों तरफ सीवर लाइन पड़ने के पश्चात फिर भी रोड खुदी पड़ी हुई हैं आने जाने पर लोगों को उठाने पड़ती हैं परेशानियां। 1 माह बाद बरसात का सीजन आने वाला है जिसमें की तुलसी नगर तथा रायबरेली के अन्य वार्डों में जहां पर सीवर लाइन के लिए सड़के खोदी गई हैं और उनकी मरम्मत नहीं की गई है बरसात में इन सड़कों से लोगों को निकलना दुर्बर हो जाएगा इन परेशानियों को को देखते हुए तुलसी नगर निवासी विवेक कुमार शुक्ला ने एक पत्र माननीय जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव जी को भेज कर रायबरेली के वार्डो की स्थिति से अवगत कराया है उन्होंने यह भी बताया कि चिकनी मिट्टी होने की वजह से बारिश होने पर लोगों का आवागमन बाधित हो जाएगा अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि जब बजट आएगा तभी सड़क का कार्य संपन्न होगा उक्त कार्य जल निगम रायबरेली द्वारा कराया जा रहा है उन्होंने मंत्री जी से यह प्रार्थना की थी कि तुलसी नगर में बजट आवंटन कर वहां सड़क बनवाने की कृपा करें परंतु परंतु अभी तक किसी प्रकार का आश्वासन नहीं मिला और ना ही वहां की सड़क भी बनवाई गई।

LEAVE A REPLY