ओवर लोड डम्फरों की वजह से उड़ते हुए धूल के गुबार से आम जनमानस हुआ बेहाल

0
154

ऊंचाहार तहसील के लक्ष्मीगंज से लगे नाले की कच्ची पटरियों पर ओवरलोड डंफर तेज गति से लगातार विगत कई महीनों से दौड़ रहीं है और इन डम्फरो के कारण रास्ते से उड़ने वाले धूल के गुबार से आसपास पड़ने वाले गावों के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चला है क्योंकि उड़ते धूल की वजह से हवा काफी प्रदूषित हो गया है और यह धूल मिट्टी ऑक्सीजन के साथ लोगों के फेफड़ों तक पहुंचने लगा है और आसपास के लोग बीमारी के शिकार होने लगे है यही नहीं नाले के आसपास के खेतों में खड़ी फसल भी इस प्रदूषण का शिकार हो गए है ग्रामीणों ने बताया कि कोई भी धूल से भरी फसलों को काटने के लिए तैयार नहीं हो पा रहा है इन्हीं सभी कारणों से ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर गंगा एक्सप्रेस वे में काम कर रही संकटमोचन कांस्ट्रेक्शन एवं मां अम्बे कंपनी के ठेकेदार से अपनी बात रखी कि इन कच्ची रास्तों में कृपया पानी डलवाने का काम करें पर ठेकेदार ने ग्रामीणों की एक बात न सुनी उलट गर्मी गरमा दिखाकर वहां से चलते बने इस पर ग्रामीणों ने तत्काल प्रशासन से शिकायत कर उचित कार्यवाई करने का आग्रह किया.

LEAVE A REPLY