ऊंचाहार तहसील के लक्ष्मीगंज से लगे नाले की कच्ची पटरियों पर ओवरलोड डंफर तेज गति से लगातार विगत कई महीनों से दौड़ रहीं है और इन डम्फरो के कारण रास्ते से उड़ने वाले धूल के गुबार से आसपास पड़ने वाले गावों के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चला है क्योंकि उड़ते धूल की वजह से हवा काफी प्रदूषित हो गया है और यह धूल मिट्टी ऑक्सीजन के साथ लोगों के फेफड़ों तक पहुंचने लगा है और आसपास के लोग बीमारी के शिकार होने लगे है यही नहीं नाले के आसपास के खेतों में खड़ी फसल भी इस प्रदूषण का शिकार हो गए है ग्रामीणों ने बताया कि कोई भी धूल से भरी फसलों को काटने के लिए तैयार नहीं हो पा रहा है इन्हीं सभी कारणों से ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर गंगा एक्सप्रेस वे में काम कर रही संकटमोचन कांस्ट्रेक्शन एवं मां अम्बे कंपनी के ठेकेदार से अपनी बात रखी कि इन कच्ची रास्तों में कृपया पानी डलवाने का काम करें पर ठेकेदार ने ग्रामीणों की एक बात न सुनी उलट गर्मी गरमा दिखाकर वहां से चलते बने इस पर ग्रामीणों ने तत्काल प्रशासन से शिकायत कर उचित कार्यवाई करने का आग्रह किया.
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना थानांतर्गत बाइक और डंफर की टक्कर में...
अमेठी : सोमवार की देर शाम एक बाइक की डंपर से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमे बाइक...