अगर होली में दीवारों पर रंग पड़ जाए तो किस प्रकार करें दीवारों की सफाई

0
567

KNS Live Desk/ ज्योति त्रिवेदी : अगर होली में दीवारों पर रंग पड़ जाए तो किस प्रकार करें दीवारों की सफाई । आइए जानते हैं । जैसा कि आप सभी जानते हैं की होली प्रेम व्यवहार के साथ-साथ रंग और गुलाल का भी त्यौहार है और इस त्यौहार में हम एक दूसरे के घर जाकर रंग खेलते हैं कभी हम पिचकारी या फिर कभी- लोटा बाल्टी में रंग घोलकर खेलते हैं इस प्रकार हमारी थोड़ी सी चूक के कारण कभी-कभी घर की दीवारें या फिर बालकनी की दीवारों पर रंग पड़ जाता है जिसे छुड़ाने के लिए हमें सोचना पड़ता है कि कैसे करें कि रंग साफ हो जाए लेकिन आजकल मार्केट में इस प्रकार के कलर पेंट भी मिलते हैं कि जिससे हम थोड़ी सी साफ सफाई करने से ही दीवारों पर लगा कलर साफ हो सकता हैं लेकिन लिए फिर भी जानते हैं कुछ घरेलू टिप्स जिनकी मदद से हम आसानी से रंग को साफ कर सकते हैं। केयरोशिन की कुछ बूंदे सूती कपड़े में डालकर साफ करने से भी घर की दीवारों का कलर साफ हो जाता है। नींबू और नमक नींबू के रस और नमक को गुनगुने पानी में घोलकर दीवारों पर सूती कपड़े से रगड़ने पर आसानी से दीवारों से रंग साफ कर सकते हैं । साटरी दीवार पर रंग लग जाने पर आप सात्री को पानी में गोल के कर धोने से भी दीवारों का रंग साफ हो जाएगा । सफेद सिरका अगर आप दीवारों पर रंग के दाग पड़ जाते हैं तो सफेद सिरका में एक सूती कपड़ा भिगोकर निचोड़ दें उसके बाद उस कपड़े की मदद से दाग वाले स्थान पर बार-बार रगड़े जिससे आपकी दीवार से आसानी से दाग धब्बे समाप्त हो जाएंगे । साबुन या सर्फ आप इस प्रकार साबुन और सर्फ को पानी में घोलकर दीवार को धुल दें जिससे आपकी दीवारों पर लगा कलर साफ हो जाएगा।

LEAVE A REPLY