करणी कृपा फाऊंडेशन की संस्थापक करिश्मा हाड़ा ने गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामआशीष को शाल पहनाकर सम्मानित किया

0
42

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पधारी जयपुर राजस्थान की शेरनी एवं करणी कृपा फाऊंडेशन संस्थापक करिश्मा हाड़ा ने गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामआशीष जी एवं योगी सेवक, गंगा समग्र काशी प्रांत संरक्षक,विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री स्वामी हरिनारायण महाराज जी से शिष्टाचार भेंट की। करणी कृपा फाऊंडेशन की संस्थापक करिश्मा हाड़ा ने गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामआशीष जी एवं योगी सेवक, गंगा समग्र काशी प्रांत संरक्षक, विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री स्वामी हरिनारायण महाराज को शाल पहनाकर सम्मानित किया। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह चंदेल, गजपाल सिंह चौहान, रवि भास्कर एवं करणी कृपा फाऊंडेशन की समस्त टीम उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY