किन देवताओं को चढ़ाते हैं दूर्वा और क्यों चढ़ाई जाती है दुर्वा

0
191

धर्म डेस्क / ज्योति त्रिवेदी : जैसा कि आप सभी जानते हैं हिंदू धर्म में दुर्वा का प्रयोग सबसे महत्वपूर्ण और शुभकारी माना जाता है इसलिए गृह प्रवेश, शादी विवाह, मुंडन आदी शुभ कार्यों में भी दूर्वा का प्रयोग किया जाता है यह सब शुभ कार्य बगैर दूर्वा के संपूर्ण नहीं माने जाते हैं इस लिए इसका प्रयोग अति शीघ्र किया जाता हैं। आईए जानते हैं इसका धार्मिक महत्व। दूर्वा जैसा कि आप सभी जानते हैं कि समुद्र मंथन भगवान विष्णु ने किया थाजिसमे पंच रतन से भरा अमृत कलश भगवान विष्णु ने सबसे पहले समुद्र से निकलकर दूर्वा पर ही रखा था दूर्वा भगवान विष्णु के रोम से प्रकट हुई थी जो की भगवान गणेश को दूर्वा बहुत ही प्रिय लगी थी भगवान गणेश को जैसे हम सब फल मिठाई आदि चढ़ाते हैं तो इन सब चीजों से ज्यादा भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाना बहुत ही जरूरी है यह सबसे ज्यादा प्रिय भगवान गणेश को दूर्वा होती है इसलिए किसी भी पूजा पाठ में या फिर किसी शुभ कार्य में भगवान गणेश को दूर्वा अवश्य चढ़ाई जाती है क्योंकि कोई भी शुभ कार्य या कोई भी पूजा पाठ बगैर भगवान गणेश के पूरी नहीं मानी जाती हैं इसलिए भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित की जाती हैं। भगवान गणेश को अगर आप प्रतिदिन दूर्वा अर्पित करते हैं तो आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहती है अगर आप भगवान गणेश को पांच गांठ या फिर तीन गांठ की है दुर्वा प्रतिदिन अर्पित करते हैं तो आपकी सारी रुकावटें समाप्त हो जाती है अगर आप भगवान गणेश को दूर्वा की एक माला बनाकर अर्पित करते हैं तो आपका बुध बहुत ही मजबूत बना रहता है भगवान गणेश को दूर्वा अति प्रिय है इसका प्रयोग अति शीघ्र किया जाता है । बुधवार के दिन दूर्वा चढ़ाने से ही पूजा अति शीघ्र पूरी होती और सारे विघ्न दूर हो जाते हैं और बुध ग्रह समस्या शांत बना रहता है अगर आप भगवान गणेश को मोदक हल्दी दूर्वा चढ़ाते हैं तो आपका वैवाहिक जीवन हमेशा मजबूत बना रहता है आपकी वैवाहिक समस्या का समाधान मिलता है और आपका वैवाहिक जीवन सुख में और शांत होता है सामान्य जीवन में दुर्वा का क्या महत्व है । अगर आप अपने गमले में या फिर अपने घर के लान में फूलों के साथ-साथ अपने घर में दूब उगा ते हैं तो यह आपके लिएबहुत ही शुभ कार्य है और आप जब भी अपने घर से बाहर निकले तो एक दूर्वा भगवान गणेश को अर्पित करें और एक दूर्वा अपने साथ लेकर घर से बाहर निकलते हैं तो आपके सारे बिगड़े काम बन जाते हैं और आपका मान सम्मान बना रहता है और आपके बच्चे सेहतमंद और चंचल होते हैं और अगर आपके बच्चो का पढ़ने में नहीं लगता है मन तो करें ये उपाय। अगर आपके बच्चों को पढ़ाई में मन नहीं लगता है और आप बहुत है परेशान तो आप कर सकते हैं एक छोटा सा उपाय बच्चों को बुधवार के दिन स्नान करा कर गणेश भगवान को पंच गांठ की दूर्वा भगवान गणेश को अर्पित करते हैं तो इससे आपके बच्चों का पढ़ाई में मन भी लगा रहेगा और पढ़ने में सबसे तेज रहेंगे। आइए जानते हैं गणेश भगवान के साथ-साथ किन देवताओं को चढ़ाई जाती है दुर्वा । गणेश भगवान के साथ-साथ हम भगवान शंकर जी को हम दूर्वा लक्ष्मी प्राप्ति के लिए चढ़ा सकते हैं और अपने शरीर के रोग विनाश के लिए भी भगवान शंकर पर दूर्वा अर्पित कर सकते हैं और भगवान शंकर के एक रूप को रुरु नाम से जाना जाता है इसलिए भगवान शंकर के रुरु रूप को भी दूर्वा अर्पित की जाती है। अगर आप इस प्रकार से दूर्वा अर्पित करते हैं तो आपके जीवन में खुशहाली और आर्थिक स्थिति हमेशा मजबूत बनी रहेगी । और बहुत ही शुभ मानी जाती हैं दुर्वा। भगवान गणेश पर चढ़कर अपनी सोई हुई किस्मत जगा सकते हैं।

LEAVE A REPLY