जनपद अमेठी के तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत जगदीशपुर बाजार मे अतिक्रमण के चलते रोज लगता है जाम

0
17

अमेठी : जनपद अमेठी के तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत जगदीशपुर बाजार में समस्त नियम व कानून की धज्जियां उडाते हुए आजाद अतिक्रमणकारी सडको पर कब्जा करके प्रशासन पर भारी पडते नजर आ रहे हैं। जहां आए दिन वीआईपी वाहन से लेकर एंबुलेंस तक की गाडियां जाम मे फंसकर हायतौबा करते रहते हैं जिम्मेदार अधिकारीगण बेखबर हैं । थानाक्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर कस्बा स्थित पुलिस बूथ चौराहे से लेकर बाजार शुकुल मोड समेत अन्य सडकों पर दुकानदारों की आजादी इस तरह हावी है कि डामर रोड तक अपनी दुकान का सामान लगाकर अपना कमाऊ धंधा चटका रहे हैं दूसरी तरफ पुलिस बूथ के निकट स्थित बस स्टाप जहां हर वक्त आने जाने वाली परिवहन निगम की बसें सड़क पर खडी कर सवारियां चढाते उतारते रहते हैं तथा इसी बीच मे ई- रिक्शा समेत अनेको डग्गामार वाहनों की भरमार होकर सडकों पर फर्राटे भरते रहते हैं जिसके चलते आए दिन जाम की विकराल स्थिति बनी रहती है जिसका खामियाजा आने जाने वाले लोगो को भुगतना पड रहा है काफी इंतजारी के बाद जब पुलिस डंडा लेकर सड़क पर दौडती है तो बामुश्किल आवागमन का संचालन होता है, पूर्व मे जाम के चलते कई यात्री चोटहिल होकर अस्पताल पहुंचे तो कुछ को जिंदगी भी गंवानी पडी । गौरतलब हो कि लगभग चार वर्षो पूर्व प्रशासन द्वारा बडा अभियान चलाकर सडक पर फैला अतिक्रमण हटाया गया था उसके उपरांत केवल लाउडस्पीकर द्वारा अतिक्रमण हटाने का हवा हवाई एलाउंस जरूर किया गया था परंतु अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम ठंडे बस्ते मे डाल दिया गया, जिसके चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंदियों पर हैं प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारीगण सबकुछ जानते हुए भी अंजान बने हुए हैं यदि यही आलम बना रहा तो प्रशासन की किरकिरी होकर यात्री जाम मे फंसकर चोटहिल होते रहेंगे । इस सम्बन्ध मे एसडीएम प्रीती तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान मे है जैसे मुसाफिर खाना व अन्य स्थानों का अतिक्रमण हटा है, उसी तरह जल्द ही जगदीशपुर मे भी अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।


जनपद अमेठी से ब्यूरो चीफ दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY