रायबरेली की स्मृति जायसवाल ‘सफलता की उड़ान’ भरने जाएंगी ‘नीदरलैंड’

0
440

रायबरेली न्यूज़ : रायबरेली की स्मृति जायसवाल ‘सफलता की उड़ान’ भरने जाएंगी ‘नीदरलैंड’।स्मृति ने देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रस्तरीय विधि -विषयक ‘वाद-विवाद’ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर लिया है जिसमें देश भर के ‘राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय’ की २७ टीमों ने हिस्सा लिया था ।’जून -जुलाई’ में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने स्मृति भी अपनी टीम (स्मृति , स्पृहा,श्वेता और आकाश )के साथ नीदरलैंड (हेड क्वार्टर ऑफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट) जाएंगी। उल्लेखनीय है कि बहुमुखी प्रतिभा की धनी स्मृति ने इंटर की परीक्षा 98% लाकर जिले में TOP कर लहराया था अपना परचम स्मृति ने CLAT परीक्षा 2022 में 36 रैंक और ALIET में २२ रैंक लाकर अपने जिले का गौरव बढ़ाया था। इस समय वे बैंगलौर के नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं उल्लेखनीय है कि इण्टर का परिणाम आने से पहले ही उन्होंने वहां प्रवेश ले लिया था। उनका कहना है कि ‘कड़ा परिश्रम व लक्ष्य के प्रति एकाग्रता सफलता दिलाती है।’ शिक्षक और माता – पिता के मार्गदर्शन व स्वाध्याय के बल पर रायन इन्टरनेशनल स्कूल की छात्रा स्मृति ने हाई स्कूल की परीक्षा में भी उन्होंने 96.6प्रतिशत अंक लाकर जिले का गौरव बढ़ाया था ।
उनकी मां आरती जायसवाल देश की सुप्रसिद्ध कथाकार ,मुख्य परियोजना प्रबंधक ( ISDRA एन०जी०ओ )व उनके पिता अनित जायसवाल व्यवसाई हैं ।स्मृति की इस सफलता पर उनकी प्रधानाचार्य सदफ ख़ान, पूर्व प्रधानाचार्य बिनीश नायर, शिक्षक अनूप दत्ता,जय श्री, महेन्द्र, सीमा , मोहिनी ,जया आदि मित्रों व रिश्तेदारों ने उन्हें बधाई व शुभकामना दी है ।

LEAVE A REPLY