किसानों को मंगलवार रात बारिश से फसल को हुआ लाभ तो किसी की फसल को उठाना पड़ा नुकसान

0
67


मंगलवार देर रात की बारिश किसी के लिए फायदा और किसी के लिए नुकसान भरा रहा यह बारिश गेहूं की फसल के लिए अमृत भरा रहा क्यूंकि बारिश के पानी नाइट्रोजन युक्त होने के कारण गेहूं की फसल की सिंचाई के साथ साथ नाइट्रोजन की भी आपूर्ति फसल को पूर्ण रूप से हो गई वहीं आलू सरसो जैसी फसलों के लिए यह बारिश नुकसान भरा रहा तेज बारिश होने के कारण आलू की फसल में जलभराव हो जाने से मिट्टी का भुरभुरापन समाप्त हो गया इससे आलू के कंद की वृद्धि पूर्णतया रुक जाने से उत्पादन में कमी देखने को मिल सकती है वहीं सरसों की कुछ फसल फूल पर थे तो कुछ फसल दाने पर थी जिससे तेज बारिश के कारण फूल लगभग 50 प्रतिशत झड़ गए तो दाने लगी वाली सरसों की फसलें भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण नीचे झुक गई इससे सरसों के फसल में भी भारी नुकसान हुआ
विजय शुक्ला
स्टेट ब्यूरो चीफ
क्षितिज प्रवाह न्यूज पेपर

LEAVE A REPLY