अन्तर्राष्ट्रीय क्षितिज पर भारतीय रेलवे पहलवानों का शानदार प्रदर्शन

0
181

संजय कुमार-गोरखपुर अन्तर्राष्ट्रीय क्षितिज पर भारतीय पहलवानों का शानदार प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में किर्गिस्तान के बिश्केक शहर में 22 से 26 जून, 2022 तक आयोजित अंडर-23 एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में पूर्वाेत्तर रेलवे के उभरते हुए पहलवान गौरव बालियान ने 79 किग्रा भार वर्ग (फ्री स्टाइल) में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया।
श्री गौरव बालियान को 79 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त होने पर पूर्वोत्तर रेलवे पर
खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों तथा कुश्ती प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है। बालियान को इस उपलब्धि पर पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष योगेश मोहन, महासचिव पंकज कुमार सिंह, कुश्ती सचिव जे.पी. सिंह एवं वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने बधाई दी।
इसके पूर्व, बालियान ने ऊफा, रूस में आयोजित जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक, सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक एवं बुल्गारिया में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय रैंकिंग श्रृंखला में रजत पदक प्राप्त किया है। पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक क्रीड़ाधिकारी एवं भारतीय कुश्ती टीम के कोच चन्द्रविजय सिंह की देखरेख में बालियान का नियमित
प्रशिक्षण होता है।

LEAVE A REPLY