बिजली विभाग के ताना शाही रवेया से गरीब किसान अंधेरे मे रहने को मजबूर

0
253

धर्मेन्द्र कुमार /रायबरेली, सरेनी : ग्राम कटरा मे गरीब किसानो के बिजली कनेक्सन, बिजली विभाग के द्वारा, बगेर पूर्व सूचना के काटे गये, जिसमे किसानो मे आक्रोश है और पावर हाउस सरेनी को घेरने के लिए किसान मजबूर है किसान नेता धर्मेन्द्र दीक्षित ने विजली विभाग के SDO से बात की लेकिन सरेनी SDO किसानो की बात सुनने को तेयार नही SDM लालगंज तो फोन उठाते ही नही फिर DM महोदय को फोन लगाकर बात की जिसमे जिला अधिकारी ने आश्वासन दिया, की हम बिजली विभाग से बात करेगे, अगर कल तक किसानो के कनेक्सन नही जोड़े गये तो किसान धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होगा, कल किसानो की बड़ी मीटिंग ग्राम कटरा मे होगी, किसान विजली विभाग से आर पार की लड़ाई होगी तेयारी,प्रदेश अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष सहित कई किसान नेता मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY