महिला ने दबंगों के ऊपर लगाए गंभीर आरोप न्याय न मिलने पर महिला आयोग को दिया प्रार्थना पत्र

0
189

Raebareli : दबंगों से परेशान महिला को जब पुलिस से न्याय नहीं मिला तो उसने जिलाधिकारी सीओ सलोन और सीवी सीआईडी, महिला आयोग, एससी एसटी आयोग को लिखा पत्र l

मामला सलोन थाना क्षेत्र के भटनोसा का है जहां पर भट्टे में काम करने वाली एक दलित महिला ने गांव के ही कुछ दबंगों पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है जिसकी शिकायत की सुनवाई ना होने पर महिला ने उच्चाधिकारियों को ऑनलाइन शिकायत की है l

महिला का आरोप है कि उसके पति नहीं वह दो बच्चों के साथ रहती है और भट्टे में काम करती है कोई सहारा ना होने का फायदा उठाकर गांव के ही दो लोग उसके ऊपर गलत नियत रखते हैं और उससे छेड़खानी करते हैं इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर महिला के द्वारा की गई महिला का आरोप है कि थाने से उसे न्याय नहीं मिला जिसके बाद महिला ने महिला आयोग और एससी एसटी आयोग में न्याय के लिए गुहार लगाई है l

महिला का आरोप है कि पुलिस ने इसे जमीनी विवाद बताया है जबकि जमीन का उसका किसी से कोई विवाद नहीं है इसकी भी शिकायत महिला ने आयोग में की है l

LEAVE A REPLY