रामलला के जयकारों से गूंज उठा पूरा जौनपुर, चहुंओर लहराया भगवा,

0
271

जौनपुर। रामनवमी शोभायात्रा समिति युवा बजरंग दल द्वारा रामनवमी एवं नूतन वर्ष के पावन पर्व पर रामलला की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। भंडारी पुलिस चौकी के पास स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों- सुत्तहट्टी बाजार, सब्जी मंडी, कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, शाही पुल से होते हुए अपने समापन स्थल कजगांव पड़ाव ओलंदगंज में पहुंची जहां आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का समापन हो गया। इसके पहले आयोजन समिति के संयोजक गौतम सोनी ने विधिवत पूजन-अर्चन कर हरी झंडी दिखाते हुए शोभायात्रा को गंतव्य मार्गों के लिए रवाना किया।
शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट, डीजे, ढोल, ताशा, ध्वज पताकाओं से सुसज्जित रथ आकर्षण का प्रमुख केंद्र था। नगरवासियों ने अपने आराध्य देव की जयकार के साथ पुष्पवर्षा करके आगवानी की। इस बार की शोभायात्रा में विशेष आकर्षण शिव तांडव की प्रस्तुति थी। पालकी में विराजमान भगवान श्रीराम की भव्य सजावट युक्त रथ की चहुओर प्रशंसा हो रही थी।
कोतवाली चौराहे पर स्थित नियंत्रण कक्ष से शोभायात्रा को नियंत्रित करने में दयाराम गुप्ता, अनिल गुप्ता व आलोक वैश्य ने अहम भूमिका निभाई। कंट्रोल रूम में अनेकों गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु, समाजसेवी द्वारा प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक सुभाष चंद्र गर्ग, श्रवण चौरसिया, विनोद केसरवानी, संरक्षक मंडल के जिलाजीत सेठ, राजकुमार सेठ, मुन्ना लाल सेठ, गोपाल सेठ, मनोज सोनी, विनोद बैंकर, समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, आलोक साहू, सुभाष चंद्र गुप्त, साहब लाल साहू, रंजीत अग्रहरि, कृष्ण कुमार सेठ, शिव प्रसाद बिन्द, अभय चौरसिया, अनिकेत गुप्ता, सुनील सोनी, विजय केडिया, सौरभ गुप्ता, अर्पित गर्ग सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे। शोभायात्रा का संचालन राजेंद्र प्रसाद, संजय मोदनवाल, अशोक मोदनवाल, पप्पू अग्रहरी, किशोर शर्मा ने किया।
कार्यक्रम समापन पर अविनाश गुप्ता, सुधीर जायसवाल, कमलेश सेठ, मानिकचंद सेठ भानु जायसवाल ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अन्त में युवा बजरंग दल रामनवमी शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष सुधीर साहू बोल बम एवं महासचिव संजीव चौरसिया ने सभी को कार्यक्रम में सहयोग एवं सहभागिता पर धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY