पंच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन

0
109

संजय कुमार-गोरखपुर-सेंट जोसेफ फार वूमेन कॉलेज सिविल लाइन गोरखपुर के बीएड विभाग में भारत स्काउट्स और गाइड्स जनपद गोरखपुर के तत्वाधान में प्रशिक्षु छात्र अध्यापिकाओं का अनिवार्य पंच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ । सर्वप्रथम सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।
तद्उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ फादर रोजर आगस्टिन एवं विशिष्ट अतिथि कॉलेज के वित्तीय प्रशासक फादर संतोष ने B.Ed छात्राओं द्वारा बनाए गए कैंप का निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि फादर रोजर ने कहा कि समाज में व्याप्त विषमताओं के बीच पठन-पाठन में पाठ्य सहगामी क्रिया कलाप ओं का उसमें भी स्काउट गाइड संस्था जैसे अनुशासित संगठन के प्रशिक्षण द्वारा चरित्र निर्माण की महत्वपूर्ण भूमिका अपने आप में आवश्यक हो जाती है। जिससे मानवता और आपसी प्रेम में पैदा हो रही दूरियों को कम किया जा सकता है ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कॉलेज के वित्तीय प्रशासक फादर संतोष ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए ।दहेज प्रथा, अनपढ़ नौकर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सुरक्षा, महिला साक्षरता के सामाजिक संदेश देने वाले एकांकी की भूरि – भूरि प्रशंसा की उन्होंने कहा कि देशभक्त एवं कुशल नागरिक तैयार करने के लिए पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त व्यावहारिक और सामाजिक ज्ञान की अति आवश्यकता है ।
इस अवसर पर संस्था के जिला प्रशिक्षक अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट ने शिविर आख्या प्रस्तुत करते हुए कि स्काउट गाइड के तीन मूल मंत्र है ।ईश्वर के प्रति कर्तव्य, दूसरों के प्रति कर्तव्य, और स्वयं के प्रति कर्तव्य ।यदि प्रत्येक मानव प्राणी इन मंत्रों को धारण कर ले तो एक सदचरित्र मानव कहा जा सकेगा।
अंत में विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति दुबे ने सभी छात्राओं को आशीर्वाद दिया और बताया कि स्काउट गाइड के द्वारा मानव के व्यक्तित्व में निखार आ जाता है, और व्यक्ति के अंदर परोपकार की भावना जाती है। इस प्रकार का प्रशिक्षण देश और समाज के लिए आवश्यक है । इस दौरान छात्र अध्यापिकाओं को प्रशिक्षिका किरण देवी ने दीक्षा ग्रहण कराया ।

LEAVE A REPLY