हरदोई। थाना बघौली क्षेत्र में खेत पर काम कर रहे दो किसानों की जहरीला सेनिटाइज़र पीने से मौत की बात सामने आ रही है। आप को बताते चले कि कल थाना क्षेत्र के जरेरा गांव निवासी 50 वर्षीय अनिल तिवारी बेटा सालिगराम तिवारी और इसी गांव के 48 साल देशराज बेटा रामभरोसे बुधवार को खेत पर काम कर रहे थे। वही पास गांव के चंद्रप्रकाश भी मौजूद था। बताया गया है कि चंद्रप्रकाश ने अनिल और देशराज को आवाज़ दे कर किसी बहाने से अपने पास बुलाया। कुछ देर हुई बातचीत के बाद चंद्रप्रकाश ने दोनों के सामने कोल्डड्रिंक की बोतल रखते हुए उसमें शराब होने की बात कही। चंद्र प्रकाश के कहने के मुताबिक अनिल व देशराज ने बोतल गटक ली। इसके बाद घर पहुंचने पर दोनों की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में घर वालों ने दोनों को इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां पर अनिल व देशराज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अनिल तिवारी के इकलौते बेटे संजीव तिवारी का आरोप है कि चंद्रप्रकाश ने पुरानी रंजिश के चलते धोखे से ज़हर दे कर उसके पिता की हत्या कर दी। अनिल की सात बेटियां और एक बेटा है। जबकि देशराज के तीन बेटे और एक बेटी है।इधर कुछ लोगों का कहना है कि अनिल और देशराज की मौत होने की खबर सुनते ही पप्पू गांव से कहीं फरार हो गया है। वहीं इस बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी मामला काफी संगीन है। गहराई से जांच-पड़ताल की जाएगी।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
बिहार अप्रैल 2025 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स...
खेलो इंडिया पहली बार ग्रीष्मकालीन ओलंपिक मॉडल को अपनाकर एक ही स्थान/राज्य में दो खेलों की मेजबानी करेगा