संत कबीर नगर 06 अप्रैल 2022 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त शुक्ल के निर्देशानुसार जिला प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा जिला कारागार संत कबीर नगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कुल 459 पुरूष बन्दी और 25 अल्पवयस्क बन्दी निरूद्व है जिसमें 346 बन्दी विचाराधीन तथा 87 सिद्धदोष और एक एन.एस. ए.बन्दी हैं। बन्दियों से एक-एक करके बात की गयी तथा उनसे उनके खान पान, रहन-सहन तथा स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्राप्त होने के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। बंदियों को बताया गया कि ऐसे बंदी जो कि पैरवी करने में असमर्थ है वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निःशुल्क अधिवक्ता की मांग कर सकते है। जेल पी0एल0वी0 रिंकू चौहान के द्वारा बंदियों से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर जेल अधीक्षक के माध्यम से कार्यवाही हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय कारापाल जी.आर. वर्मा,उपकारापाल नयनकमल सिंह, गीता रानी, डाक्टर वरुणेश दुबे, फार्मासिस्ट डी पी सिंह, हेड वार्डर हृदय नारायण मिश्र, वार्डर सिद्धार्थ सिंह, देवेश मिश्रा, जय शंकर आदि उपस्थित रहे।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
नयी पीढ़ी को व्यवसाय के साथ शिक्षित करें – हीरालाल
सेवारत स्वर्णकार संस्थान का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न
स्वर्ण मिलन पत्रिका का हुआ...