जनपद अमेठी के जायस थानांतर्गत रोसा मोहना गांव में ससुराल से लौटे युवक ने लगाई फांसी।

0
29

अमेठी : सोमवार की देर शाम ससुराल से लौटकर एक युवक ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली, मामला मायके गई पत्नी से कुछ लड़ाई झगड़े का प्रकाश में आ रहा है। जनपद अमेठी के थाना क्षेत्र जायस अंतर्गत पूरे रोसा मोहना गाँव निवासी सूरज पुत्र मैकू सरोज उम्र लगभग 24 वर्ष मायके गई अपनी पत्नी से मिलने गया था सोमवार को देर शाम घर पहुंच कर मोटरसाइकिल खड़ी करने के बाद सीधा अपने कमरे में चला गया और फांसी के फंदे से लटक गया, काफी देर तक सूरज के न निकलने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, परिजन जब सूरज के कमरे तक पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर हतप्रभ रह गए, जानकारी होने पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी मौके पर पहुंची जायस पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, मामला पति-पत्नी के बीच झगड़े का प्रकाश में आ रहा है, जायस पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जनपद अमेठी से ब्यूरो दिवाकर मणि त्रिपाठी।

LEAVE A REPLY