अनुपयोगी वस्तुओं से सजावट की सामग्री बनाए जाने की कार्यशाला राइजिंग चाइल्ड स्कूल में संपन्न

0
100

अनुपयोगी वस्तुओं से सजावट की सामग्री बनाए जाने की कार्यशाला राइजिंग चाइल्ड स्कूल में संपन्न*
रायबरेली शहर के प्रभुटाऊन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में वेस्ट मटेरियल से क्राफ्ट एवं संपूर्ण सत्र की कक्षाओं की सजावट सामग्री के लिए क्राफ्ट प्रतियोगिता संपन्न हुई। राइजिंग चाइल्ड स्कूल की सभी शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों ने प्रतियोगिता मे भाग लिया। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल और करुणा गुप्ता निर्णायक के रूप में उपस्थित रहीं, जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रतिभा का सूक्ष्म अध्ययन करके उन्हें प्रदान किए। प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि घर में उपलब्ध अनुपयोगी एवं कचरे से उपयोगी और सजावटी वस्तुओं को बनाकर उनको उपयोगी बनाना भी एक कला है, जिसको निखारने के लिए राइजिंग चाइल्ड स्कूल कृत संकल्पित है, उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक घर मे प्रतिदिन ढेर सारा कचरा निकलता है, जैसे नारियल के छिलके, पुराने अखबार, कांच के जार, प्लास्टिक की बोतलें, गत्ते के डिब्बे, ऐसे सभी सामान का उपयोग रचनात्मक तरीके से स्कूल को सजाने के लिए किया जा सकता है। प्रतियोगिता में अशफिया, स्वालीन, जेबा , कृतिका, महिमा और प्रेमलता ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता मे भाग लेने वालों में सारा, स्मृति, शालिनी, स्वालेहा, अजय, अमित, एना, सुष्मिता, प्रतीक्षा, सिम्पी, साक्षी, शिवली, रमशा, नशरा, ज्योति, प्रियंका, नेहा, श्वेता, आस्था, प्रिया, शुभी, अंजलि, ममता का प्रर्दशन अत्यंत सराहनीय रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रवींद्रनाथ हरि एवं मो. तौफीक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY