एनटीपीसी ऊंचाहार के मुख्य द्वार पर एनटीपीसी अधिकारियों के तानाशाही रवैए के खिलाफ श्रमिकों ने किया धरना प्रदर्शन

0
85


रायबरेली : आज जनपद रायबरेली के ऊंचाहार में स्थित एनटीपीसी के श्रमिकों ने सैकड़ों की संख्या में एनटीपीसी के मुख्य द्वार पर एनटीपीसी अधिकारियों के तानाशाही रवैए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। और अपने मांगों को लेकर सुबह से ही एनटीपीसी श्रमिक मुख्य द्वार पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए जिस पर सीआईएसएफ के अधिकारी व जवानों और एनटीपीसी के ठेकेदारों के समझाने के उपरांत मुख्य द्वार से पीछे हटे। केएनएस लाइव टीम से श्रमिकों के द्वारा बातचीत में पता चला कि एनटीपीसी अधिकारियों के द्वारा इन श्रमिकों के सेलफोन ले जाने व किसी अन्य के नाम के वाहन से अंदर श्रमिकों के अंदर जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्रमिकों ने अवगत कराया कि अगर गाड़ी मेरे पिता भाई या अन्य किसी परिवार के सदस्य के नाम है तो हम क्यूं अंदर श्रम करने के लिए नही जा सकते है हमारे वेतनमान इतना अधिक नहीं है कि मैं एक लाख की गाड़ी अपने नाम खरीद सकूं और श्रमिकों ने यह भी अवगत कराया की सेलफोन की पाबंदी से हम किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अन्य किसी समस्या होने पर परिवारजन से संपर्क में नही रह सकते। श्रमिकों ने बताया जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक धरना प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगी ऐसा क्यूं और कब तक ये तानाशाही रवैया।
आपको बता दें ये वही श्रमिक है जिनके मेहनत के बल पर ही एनटीपीसी ऊंचाहार लगातार नई नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। परंतु अधिकारियों का तानाशाही रवैया इन मेहनती और जुझारू श्रमिकों के प्रति लगातार जारी है
वहीं एनटीपीसी अधिकारियों का कहना है कि यह सब निर्णय श्रमिकों और प्लांट की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

LEAVE A REPLY