एनटीपीसी ऊंचाहार में श्रमिकों का मुख्य द्वार पर लगातार दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी, विद्युत उत्पादन प्रभावित होने की आशंका

0
78


ऊंचाहार : जनपद रायबरेली के ऊंचाहार एनटीपीसी में श्रमिकों का धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा आज एनटीपीसी के मुख्य द्वार पर हजारों की संख्या में श्रमिक इकट्ठे होकर एनटीपीसी अधिकारियों के खिलाफ नारे बाजी करते हुए नजर आए और एनटीपीसी के अधिकारियों द्वारा लिए गए कुछ तानाशाही निर्णयों को वापस लेने के लिए लगातार अड़े रहे । श्रमिकों ने बताया कि जब तक सेलफोन, वाहन, टिफिन , इत्यादि चीजों के ले जाने के लिए अधिकारियों द्वारा स्वीकृति नहीं मिलती तब तक ये धरना प्रदर्शन अनिश्चित काल तक ऐसे ही चलता रहेगा एनटीपीसी का कोई भी श्रमिक वापस काम पर नही लौटेगा। सूत्रों की माने तो वहीं इन श्रमिकों के काम पर न लौटने से बिजली उत्पादन ठप होने का खतरा मंडराने लगा है। इन सब के बीच सीआईएसएफ के जवानों ने किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाओं से निपटने के लिए कमर कस ली है।

LEAVE A REPLY