परशदेपुर : छतोह ब्लॉक की ग्राम पंचायत गढ़ा में अग्रवाल सुहृद समाज के जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल के संरक्षण और महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती रचना अग्रवाल और सचिव श्रीमती सपना अग्रवाल के नेतृत्व में आई टीम तथा जिला पंचायत के भावी प्रत्याशी दिवाकर मौर्य ने लगभग 300 गरीबों को कंबल,100 महिलाओं को साड़ी और 100 बच्चों को सूट बांटे। इस अवसर पर 21 ब्राह्मणों को कंबल और खिचड़ीदान भी किया गया।
टीम में गोपाला सिंघल, किरन बंसल, सरिता अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, अनुराग मित्तल, दीपक कौशल, विनय माहेश्वरी आदि शामिल थे।
ग्राम प्रधान श्रीमती विद्या मौर्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और पूर्व जिला पंचायत सदस्य राममिलन मौर्य ने आभार व्यक्त किया।