जब जब अत्याचार हुआ है भगवान झूलेलाल जैसे अवतार हुए हैं

0
87

झूलेलाल जयंती पर निकली शोभायात्रा

डांडिया पर थिरके सिंधी समाज के लोग सजी झांकियां जगह-जगह स्वागत

झूलेलाल जयंती पर शनिवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई इसमें कई झांकियां सजाई गई रास्ते में कई जगह तोरण द्वार लगाए गए वहीं विभिन्न संगठनों ने शोभायात्रा का स्वागत भी किया अंतर्राष्ट्रीय धर्म सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश तिवारी ने भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना कर उनकी शोभायात्रा में अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल रहे यह यात्रा कई सालों से लगातार चल रही है शोभायात्रा में शामिल लोग डांडिया पर थिरके सिंधी समाज की ओर से भगवान झूलेलाल का 1072वा जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया गुरुनानक नगर स्थित संत कंवर राम विद्यालय से दोपहर में शोभायात्रा निकाली गई यह यात्रा रेलवे स्टेशन मनसा देवी मंदिर घंटाघर चौराहा सुपर मार्केट चौराहा अस्पताल चौराहा होते हुए राजघाट पहुंची जहां कुनर्री का विसर्जन किया गया शोभायात्रा में कई आकर्षक झांकियां सजाई गई रास्ते भर समाज के लोग डांडिया करते हुए साथ चल रहे थे यात्रा में सबसे आगे गजराज और उसके पीछे सिंधी समाज के अंतिम सम्राट दाहिर सेन की प्रतीकात्मक झांकी सजाई गई शोभा यात्रा जिधर से होकर गुजर रही थी उस रास्ते से कई समाजसेवी व्यापार मंडल और सामाजिक संगठनों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया इस मौके पर सिंधु समाज के अध्यक्ष संजय जी व नानी, उपाध्यक्ष भीमसेन राज्यपाल महामंत्री सुशील संतानी घनश्याम अटलानी संतोष चेनानी आदि कई लोग मौजूद थे जिले में शनिवार को धूमधाम के साथ हिंदू नव वर्ष मनाया गया गाजे-बाजे के साथ भगवा रैली निकाली गई इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय धर्म सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा सिंधु समाज सदैव सेवा समर्पण भाव में आगे रहता है और आज भगवान झूलेलाल की जयंती की इस भव्य शोभायात्रा में एक नई अलख देखने को मिली है हमारा संगठन लगातार ऐसी शोभायात्रा में सदैव समर्पित रहता है और आगे बढ़ चढ़कर कार्य करता है इस अवसर पर स्वागत में प्रदेश संरक्षक रमेश चंद चौरसिया गीतेश दीक्षित, प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष अमर निर्मल, प्रदेश सचिव हरिओम, कई कार्यकर्ता मौजूद थे

LEAVE A REPLY