रायबरेली में अपनी समाज सेवा को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते है वार्ड 6 नदी तीर के सभासद सहरे आलम जहां आज फिर एक बार सभासद के द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर लगा कर लोगो की जाँच कराई और लोगो को बताया की आपका निशुल्क इलाज कराया जाएगा अगर पैसा भी पड़ेगा तो केवल नाम मात्र का वही जब डॉक्टर से बात की गई तो डॉ ने बताया कि ये नेत्र शिविर सहरे आलम सभासद प्रतिनिधि और आर्यवर्त ऑय हॉस्पिटल के डॉक्टर के द्वारा लगवाया गया है जिसमे लगभग 150 लोगों की जांच की गई है जिनको दिक्कत है उन्हें एक हफ्ते के अंदर अस्पताल आने के लिए कहा गया है आइए देखते है क्या कहा डॉक्टर ने वही जब हमने नदीतीर के सभासद प्रतिनिधि शहर ए आलम से बात की तो उन्होंने बताया कि यह कैम्प हमारे और आर्यावर्त हॉस्पिटल के डॉ धर्मेंद्र के द्वारा लगवाया गया है जिसमें लगभग डेढ़ सौ लोगों की निशुल्क जांच हुई वहीं उन्होंने कहा कि यह कोई मेरा पहला कैंप नहीं है इससे पहले भी मैं अपने क्षेत्र की जनता के लिए कई कैम्प लगवा चुका हूं और आज गरीबो में चश्मा वितरण भी किया आइए देखते हैं क्या कहा सभासद प्रतिनिधि शहरे आलम ने वही जब कैम्प में आई क्षेत्रीय जनता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह कैम्प शहर ए आलम सभासद प्रतिनिधि के द्वारा लगवाई गई है वहीं इससे पहले भी क्षेत्रिय सभासद सहरे आलम के द्वारा लगवाई जा चुकी हैं
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
जनपद अमेठी के तहसील मुसाफिरखाना में ग्रामोद्योग विकास पर आधारित कार्यक्रम...
अमेठी : जनपद अमेठी के तहसील मुसाफिरखाना मेंखादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के तत्वावधान में क्षेत्र के...