धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार गिरफ्तार

0
89

तहसील बीघापुर में फरवरी में हुए फर्जी बैनामो में वांछित चल रहे हैं अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बिहार थाना पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में फरार चल रहे अभियुक्त चंदूलाल पुत्र रामस्वरूप निवासी कटहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चंदूलाल फरवरी माह में कटहल और सलेथू ग्राम सभा की जमीन के फर्जी बैनामो का मुख्य आरोपी है इसने अपने रिश्तेदार विमल कुमार बैनामा लेखक तहसील बीघापुर उन्नाव के साथ मिलकर फर्जी बैनामो को अंजाम दिया जिसमें दोनों ने मिलकर जमीन के मालिकान की पूरी जानकारी की, कि वे लोग कानपुर में रहते हैं फिर उनकी जगह फर्जी विक्रेताओं को खड़ा करके जमीन की बिक्री कर दी तहसील में रजिस्ट्री करवाने का पूरा कार्य विमल कुमार द्वारा किया गया जिसमें उसने तहसील के ही दो अन्य वकीलों सुरेश कुमार गौतम व विजय कुमार सिंह को भी अपनी साजिश का शिकार बनाया और बैनामे में इन्हीं से हस्ताक्षर करवा दिए विमल कुमार का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी सन 2009 में मवैया परगना भगवंत नगर का फर्जी बैनामा जिसमें मेडा देवी के स्थान पर दूसरी महिला के द्वारा जमीन बेच दी तथा सन 2010 -11 मे मनिकापुर का फर्जी बैनामा जिसमें अकठी ग्राम सभा की महिलाओं को फर्जी विक्रेता बनाकर जमीन बेच दी, इसके अलावा कई फर्जी दाखिल खारिज भी विमल कुमार द्वारा किए गए जिसमें मुड़ियन खेड़ा व सराय मनिहार के दाखिल खारिज शामिल है। वकील सुरेश कुमार गौतम व विजय कुमार सिंह के द्वारा थाना बिहार में कई प्रार्थना पत्र दिए गए पर अभी तक बैनामा लेखक के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

LEAVE A REPLY