लालगंज : रायबरेली के थाना लालगंज के अंतर्गत दिनांक 27/09/2024 को देवी प्रसाद ग्राम मेरबान जमुवावां ने बताया कि ऊदल उर्फ रामप्रसाद जोकि रामपुर मजरे एहार का रहने वाला था वह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बड़ी धूम धाम से विवाह किया था। परंतु कुछ समय बीत जाने के बाद रामप्रसाद अपनी पत्नी के साथ आए दिन मार पीट की घटना करने लगा। इससे पत्नी मर पीट की घटना से तंग आकर अपने मायके चली गई। परंतु काफी मान मनाउल के बाद पत्नी पुनः दिनांक 14/09/2024 को अपने घर वापस आई। परंतु इसी बीच रामप्रसाद ने दहेज की मांग न पूरा करने पर अपने पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया। और लड़की के मायके वालों को कॉल करके बताया कि आपकी लड़की कहीं चली गई। इस पर लड़की के परिजनों को संदेह हुआ तब परिजनों ने लालगंज थाने में दहेज उत्पीड़न कर हत्या कर देने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाया। इस एफआईआर के अनुसार लालगंज पुलिस ने धारा 80, 85, 238 बीएन एस और धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाई शुरू किया।
प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए अभियुक्त ऊदल उर्फ रामप्रसाद को बेल्हामऊ तिराहे पर धर दबोचा। जिसके निशादेही पर गंगा एक्सप्रेस वे पुल के पास से लड़की के शव को बरामद किया गया। इसके उपरांत अभियुक्त ऊदल को प्रशासन ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक रविंद्र तिवारी, उप निरीक्षक सौरभ बलियान, निखिलेश कुमार ने अपराधी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।