बहराइच । स्कूल चलों अभियान के शुभारम्भ अवसर पर संविलियन विद्यालय पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम का सांसद अक्षयबर लाल गोंड, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक सदर बहराइच अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद श्रावस्ती में स्कूल चलों अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तेजवापुर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। जबकि परिषदीय विद्यालय यादवपुर, अजीजपुर, कमोलिया खास, डीहा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तेजवापुर एवं कैसरगंज व अन्य विद्यालयों द्वारा बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ, घंटी बजी स्कूल की, शिव ताण्डव नृत्य, स्कूल चलों अभियान, बेटी हिन्दुस्तान की व देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को स्पोर्ट किट व पुष्पगुच्छ प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों नेहा, अभय, सोनू व आकांक्षा को ब्रेलकिट का वितरण किया गया। जबकि सर्व शिक्षा अभियान में सक्रिय सहयोग के लिए ग्राम प्रधान अहिरौरा डा.श्याम कुमार चौधरी, ग्राम अशोका के रामराज, ग्राम बेहटाभया के अभिषेक शुक्ला व ग्राम नगरौर की परवीन जहां को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विद्यालय प्रबन्ध कमेटी में अच्छा कार्य करने के लिए राम गुप्ता, सर्वाधिक बच्चों का नामांकन कराने वाले शिक्षक राजेश पाण्डेय, राजिया व अन्य को तथा अच्छे अभिभावक के रूप में अखतर अली, संजय प्रजापति, हरबंश को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्यालय में सबसे अधिक उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद अक्षयबर लाल गोंड, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक सदर बहराइच अनुपमा जायसवाल ने कहा कि देश व समाज के उन्नयन के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण कड़ी है। हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि शत प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन हो और वे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर एक अच्छा नागरिक बनकर देश, प्रदेश व समाज की सेवा कर सके। किसी भी देश के विकास के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने कहा कि स्कूल चलों अभियान को सफल बनाने में सभी का सहयोग आवश्यक है। जनपद के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी, मीडिया व समाज के प्रबुद्धजन मिलकर शत प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन कराने में सहयोग प्रदान करें जिससे जनपद की साक्षारता दर में वृद्धि हो और जिले के विकास को भी गति प्रदान हो सके। बीएसए अजय कुमार ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सांसद, विधायक, डीएम, एसएसपी, सीडीओ, बीएसए व अन्य अतिथियों ने आवासीय एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैम्प पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन बहराइच में छात्र-छात्राओं के साथ भोजन भी ग्रहण किया।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
नयी पीढ़ी को व्यवसाय के साथ शिक्षित करें – हीरालाल
सेवारत स्वर्णकार संस्थान का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न
स्वर्ण मिलन पत्रिका का हुआ...