देशभर में नई शिक्षा नीति –2020 को लागू करने में उत्तर प्रदेश रहा अव्वल

0
172

लखनऊ : उत्तर प्रदेश ने एक मंडल एक विश्वविद्यालय का लक्ष्य पूरा करते हुए अब एक जिला एक विश्वविद्यालय के लिए कदम बढ़ाएगा
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने नई शिक्षा नीति – 2020 में एक मंडल एक विश्वविद्यालय का लक्ष्य पूरा कर लिया है। अब योगी सरकार एक जिला एक विश्वविद्यालय की ओर मजबूती के साथ अपने कदम बढ़ाने की ओर अग्रसर है। वर्तमान में उच्च शिक्षा में नामांकन का प्रतिशत दर तकरीबन 25 प्रतिशत है। जिसको आगामी वर्ष में बढ़ाकर 50 प्रतिशत का लक्ष्य उत्तर प्रदेश सरकार ने रखा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में नए विश्वविद्यालय सहायक होंगे। यूपी में मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के माध्यम से स्नातक व डिप्लोमाधारी युवाओं को औद्योगिक संस्थानों में अप्रेंटिसशिप की व्यवस्था की जा रही है।अब तक मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन में लगभग 53 हजार युवा जुड़ चुके है। इस वर्ष भी लगभग 11000 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमे 2800 युवा अप्रेंटिश कर रहे है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कृषि क्षेत्र में युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। यहीं नहीं कैरियर की दृष्टि से भी ढेर सारी संभावनाएं समेटे हुए है। कुछ वर्षों से युवाओं का आकर्षण कृषि क्षेत्र में अधिक देखने को मिला है। आज प्रदेश के सभी चार कृषि विश्वविद्यालयों में इन्युवेशन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। कृषि से संबंधित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी स्थापित किए जा रहें है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 में बेसिक शिक्षा को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। प्री प्रायमरी शिक्षा को मजबूत करने के लिए लगभग 88000 आंगनबाड़ी केंद्रों को बाल वाटिका का स्वरूप दिया गया है। वहीं कक्षा एक और दो में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लगी कर दिया गया है। वर्तमान में इस पाठ्यक्रम से लगभग 20 लाख बच्चों को जोड़ा गया है। और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि अभ्युदय कंपोजित विद्यालय तथा मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण कार्य को गति दी जा रही है। अटल आवासीय विद्यालयों के साथ यह विद्यालय शिक्षा में बड़े बदलाव का केंद्र रहेगा। साथ में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने अधिकारियों को कहा कि ये विद्यालय वैश्विक मानकों के आधार पर सुसज्जित किए जाएं।

LEAVE A REPLY