लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन सन् 2023 में निकाला गया था इन पदों के लिए लगभग 25 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया था । इन परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म करते हुए उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने एग्जाम का शेड्यूल जारी किया। बोर्ड ने जन्माष्टमी के त्योहार को ध्यान में रखते हुए अगस्त माह के दिनांक 23,24,25,30,31 के प्रत्येक दिनांक की दो पालियों में परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। प्रत्येक पाली में लगभग 5 लाख परीक्षार्थी शामिल किए जायेंगे।
यूपी पुलिस नागरिक आरक्षी भर्ती में शामिल होने के लिए सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की तरफ से निःशुल्क सुविधा दी जाएगी इसके लिए बस से यात्रा करने वाले अभ्यार्थियों को अपनी प्रवेश पत्र की अतिरिक्त 2 प्रतियां डाउनलोड करनी होगी तथा इसकी एक प्रति जनपद केंद्र तक की यात्रा एवं दूसरी प्रति अपने गंतव्य स्थल तक की यात्रा के दौरान बस कंडक्टर को प्रस्तुत करना होगा।