उत्तर प्रदेश सरकार ने सीमांत किसानों की आय बढ़ाने के लिए कॉनक्लेव कार्यक्रम का किया आयोजन

0
18

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कृषि विवधीकरण कार्यक्रम (UPDASP) के अंर्तगत यूपी-एक्सेलेरेटर कार्यक्रम, विश्व बैंक के 2030 जल संसाधन समूह, निजी क्षेत्र और गेट्स फाउंडेशन की एक संयुक्त पहल के अंतर्गत छोटे और सीमांत किसानों की पैदावार और आय के स्तर को बढ़ाने और उनके सतत विकास के उद्देश्य से आयोजित कॉनक्लेव कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी  के साथ उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह शामिल हुए ।

इस कार्यक्रम के द्वारा नवाचारों का उपयोग करके छोटे किसानों के लिए कृषि, उद्यान, एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा सिंचाई से संबंधित कार्यक्रमों ईवीएम योजनाओं के सेवा वितरण में सुधार के लिए प्रयास किया जा रहा है, जो सरकार के तीव्र और सतत विकास और वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्यों के अनुरूप है। साथ ही इस कार्यक्रम में केन्या सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के बीच एम.ओ.यू. साइन हुआ।

इस अवसर पर माननीय कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही , माननीय समन्वय, श्रम एवं रोजगार मंत्री अनिल राजभर , मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार मनोज कुमार सिंह, विश्व बैंक के ग्लोबल डायरेक्टर (वाटर) सरोज झा , डायरेक्टर (कृषि) बी.एम.जी.एफ. मार्टिन वान , कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती मोनिका गर्ग , अपर मुख्य सचिव उद्यान श्री बी. एल मीणा सहित सभी अधिकारी गण उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY