लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार यूपी के लोगों के हर तरह की सुविधाएं लगातार दे रही है जिससे लोगों के जीवन में सुलभता हो सके।
इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की बहनों को परिवहन विभाग की तरफ से चलने वाले वाहनों रक्षाबंधन के दिन मुफ्त सेवा का आदेश विभाग को दे दिया है। जिससे यूपी की बहनें अपने भाईयों की कलाई में दूर दूर से आकर राखी बांध सकें।
रक्षाबंधन पर 18 की रात से 19 अगस्त तक महिलाओ का बसो मे सफर को लेकर फ्री कर दिया है, वही राजस्थान, उत्तराखंड मे भी रोडवेज मे महिलाओ का सफर करना मुफ्त होगा। लेकिन सीएम योगी ने कुच जरुरी बिन्दुओ पर और भी प्रमुख खबर जारी की है, योगी बोले धरना प्रदर्शन के नाम पर अराजकता की छुट नही, अफवाह फैलाने वालो के साथ सख्ती से निपटे अधिकारी वही यूपी मे एक और नया नियम भी लागू कर दिया है, जिसको आपको जरुर जान लेना चाहिए।
उत्तर प्रदेश के लोगों को मिलेगी घर बैठे रजिस्ट्री
योगी सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश को लोगों को बड़ी सौगात दी है। अब यूपी के लोगों को रजिस्ट्री के लिए तहसील के चक्कर नही कांटने पड़ेंगे। लोग घर बैठे ही प्रापर्टी की आनलाइन रजिस्ट्री करा सकेंगे , संपत्ति लेनदेन करने वाले सभी विभागों मे ई रजिस्ट्री को मंजूरी दे दी गई है। अदालतों में मुकदमो की संख्या घटेगी और परिवारो मे सुख समृद्धि बढेगी।
प्रदेश मे विकास प्राधिकरण, आवास विकास, औद्योगिक प्राधिकरण से जुड़े विभाग वाले भूखंड या आवास की रजिस्ट्री कराना काफी चुनौतीपूर्ण है, अब इस झंझट से मुक्ति मिल गई है। अब एलाटमेंट पत्र जारी होने के बाद विभाग मे ही आनलाइन रजिस्ट्री कर देगा। आनलाइन रिकार्ड दाखिल करते ही दस्तावेज डिजिटल रुप से रजिस्ट्री आफिस पहुंच जाएगा। जहां पर रजिस्ट्रार जांच करके हस्ताक्षर करेगे, जिसके बाद ई रजिस्ट्री विभाग के पास आ जाएगी। और डीड आनलाइन आवंटी के पास ईमेल से पहुँच जाएगी।