उत्तर प्रदेश सरकार फसल सुखाने वाली ड्रायर मशीन पर दे रही है 12 लाख रुपये की सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

0
120

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से योजना के तहत ड्रायर मशीन यानी फसल सुखाने वाली मशीन पर 12 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी रही है। ड्रायर मशीन की लागत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। ऐसे में राज्य के किसानों को यह मशीन मात्र 3 लाख रुपए में मिल सकती है।ड्रायर मशीन के अलावा किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से किसानों को पॉपकार्न मशीन पर भी सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत किसानों को 10 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। बता दें कि यूपी में मक्के की बुवाई से लेकर प्रोसेसिंग से संबंधित अन्य मशीनों पर भी इसी तरह का अनुदान देय है। इसके अलावा प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को उत्पादन की बेहतर तकनीक को समझने के लिए प्रशिक्षण के लिए भारतीय अनुसंधान संस्थान भी भेजा जाता है।मशीन व पॉपकार्न मशीन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY