उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया 2024 – 25 के लिए 12 909 करोड़ रुपए का सप्लीमेंट्री बजट

0
93


उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र का मानसून सत्र चल रहा है इस मानसून सत्र के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में सप्लीमेंट्री बजट पेश किया यह बजट 12909 करोड़ रुपए का रहा। इस बजट के अंतर्गत 2025 में लगने वाले महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग की बसों की खरीददारी व पर्यटक स्थलों की सुंदरीकरण के लिए धनराशि का आवंटन किया गया । साथ ही अन्य विभागों के लिए भी कितनी धनराशि आवंटित किया गया इसकी भी जानकारी वित्त मंत्री ने विधानसभा सत्र के दौरान सबके समक्ष रखा। वित्त मंत्री ने यह भी जानकारी दी की यह बजट आम बजट का 1.66 % है। इस बजट में राजस्व के खर्च के लिए 4227.94 करोड़ रुपए और पूंजीगत खर्च के लिए 7981.99 करोड़ रुपए आवंटित है।

केएनएस लाइव की रिपोर्ट में यह भी जानना जरूरी है कि आखिरकार सप्लीमेंट्री बजट है क्या ————
सप्लीमेंट्री बजट एक प्रकार से राजस्व के किसी भी विभाग के बजट में कमी आ जाने पर उसकी भरपाई के लिए सरकार द्वारा मानसून सत्र के दौरान लाया जाता है। आम बजट पूरे वर्ष के लिए होता है। पर मानसून सत्र के दौरान बीच में बजट लाने का प्रावधान संविधान में है जिसे सप्लीमेंट्री बजट कहा जाता है। सप्लीमेंट बजट तब लाना आवश्यक समझा जाता है जब किसी विभाग या योजना के लिए आम बजट की धनराशि कम पड़ जाती है। तब राज्य की सरकारें आम बजट का वर्ष खत्म होने से पूर्व ही सप्लीमेंट्री बजट पेश करती है। सप्लीमेंट्री बजट लाने में यह भी ध्यान रखना है कि किस स्रोत से यह धनराशि लाना है।

LEAVE A REPLY