जनपद अमेठी के सदर थानांतर्गत टप्पे बाजों ने उड़ाये डेढ़ लाख रुपए

0
31

अमेठी : जनपद के कोतवाली क्षेत्र अमेठी अंतर्गत कस्बा अमेठी के बाईपास पर सोमवार की देर शाम टप्पे बाजी की एक घटना प्रकाश में आई है। टप्पे बाजो ने कार का शीशा तोड़कर कार से डेढ़ लाख रुपये की टप्पे बाजी की है। कोतवाली क्षेत्र अमेठी के थौरा निवासी अनुज प्रताप सिंह सोमवार को अपने एक और साथी के साथ अमेठी आकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से डेढ़ लाख रूपए निकाल कर अपने घर जा रहे थे, बाईपास पर पहुंचने के बाद अनुज एक दुकान पर अपनी कार खड़ी करके चाय पीने लगे, इतने में तेज रफ्तार बाइक सवार दो लोग आए और कार के पास खड़े होकर कार का शीशा तोड़कर रुपए में से भरा बैग लेकर फरार हो गए, अनुज की कार के पास दो कारें और खड़ी थी जिस वजह से बदमाशों की हरकतों का पता नहीं चल सका, अनुज जब अपनी कार के पास पहुंचे तो देखा कार का शीशा टूटा हुआ था और रूपये से भरा बैग कार में नहीं था, जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल स्थानीय नगर कोतवाल बृजेश कुमार सिंह को दी, नगर कोतवाल ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश जारी कर दी है।

जनपद अमेठी से ब्यूरो दिवाकर मणि त्रिपाठी।

LEAVE A REPLY