ऊंचाहार : भारत सरकार के “हर घर जल हर घर नल ” के अभियान को योगी सरकार तेजी दिखाते हुए उत्तर प्रदेश के लगभग सभी ग्राम सभाओं में एक क्रांति की तरह पाइप लाइन को बिछाया जा रहा है। किसी किसी ग्राम सभा में बिना खुदाई के ड्रिल मशीन के माध्यम से लगभग 2.5 फिट के नीचे पाइप लाइन को कम समय में बिछाया गया। इससे लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या भी नहीं दिखी। परंतु ज्यादातर ग्राम सभाओं में कमीशन अधिक लेने के चक्कर में लोगों को समस्यों के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। क्यूंकि ये पाइप बिछाने का अभियान सड़क या चकरोट के किनारे पर ही चल रहा है इससे सड़क के किनारे खुदाई की गई लगभग 3 से 3.5 फिट की गहराई के गड्ढे बारिश के दिनों में पूरी तरह से दलदल बन चुके है। इससे चार पहिया वाहन भार वाहक वाहन तिपहिया वाहनों का चलना दूभर हो गया है। आए दिन कोई में कोई वाहन इन पाइप लाइन के गड्ढों में फंसे नजर आते है। लक्ष्मीगंज तिवारीपुर कोट मार्ग पर खालिकपुर ग्राम सभा में ठेकेदार द्वारा इस प्रकार से खुदाई की गई की पीडब्ल्यूडी मार्ग को ही बिना परमिशन के उखाड़ फेंक दिया गया। ठेकेदार द्वारा की गई सड़क की खुदाई से छोटे वाहन तो आए दिन फंसते ही रहते है। आज तकरीबन 12 घंटे से भारी माल वाहक ट्रक संख्या यूपी -33 ए टी – 7707 फंसा हुआ है । इसकी वजह से मार्ग की आवाजाही पूर्णतया बाधित हो गई है। लोगों को इन गड्ढों की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं का एक कारण यह भी है कि गड्ढे पूरी तरह से मिट्टी से ढके भी नहीं जा रहें है। केवल ऊपर से मिट्टी डालकर पाइप लाइन को अमली जामा पहनाया जा रहा है।