आज लखनऊ में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम हुआ संपन्न

0
162

लखनऊ : आज लखनऊ में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा किया गया साथ में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कार्यक्रम की अगुवाई करते दिखे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने अपने संबोधन में बताया कि भारत की ऋषि परंपरा के अनुरूप यह आयुर्विज्ञान संस्थान एक अस्पताल से आज इंस्टिट्यूट बनकर न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे उत्तर भारत में चिकित्सा-शिक्षा के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में सेवा प्रदान कर रहा है। डाक्टरों को एक नया सुझाव देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आवश्यक नहीं कि एक ही दवा एक व्यक्ति पर अनुकूल हुई तो सभी पर होगी।ऐसा संभव नहीं है। हमें हर एक फैकल्टी मेंबर के लिए अनिवार्य करना चाहिए वे अपने प्रत्येक पेशेंट पर हर महीने एक स्टडी पेपर लिखें।एक डॉक्टर का अनुभवी होने के साथ-साथ, उस फील्ड का विशेषज्ञ होने के साथ-साथ उतना ही संवेदनशील होना भी आवश्यक होता है।उत्तर प्रदेश अकेले 5.11 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड जारी कर चुका है। इससे पहले इन लोगों को कोई सुविधा नहीं थी। इस अवसर पर चिकित्सा-शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न लोगों को सम्मानित किया गया। साथ ही, संस्थान के वार्षिक प्रतिवेदन की बुकलेट का विमोचन एवं विकास कार्यों का लोकार्पण भी हुआ।इस अवसर पर मा० राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार श्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन श्री मनोज कुमार सिंह जी, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा जी, निदेशक, RML संस्थान प्रो० डॉ० सी०एम० सिंह जी, CMS, लोहिया प्रो० डॉ० अजय कुमार सिंह जी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY