आज नगर पंचायत जरवल में स्थित शहनाई मैरिज हाल में जमात ए इस्लामी हिन्द जरवल,

0
164

बहराइच द्वरा एक ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मौलाना बरकत अली नदवी के साथ बौद्ध भिक्षु महंत उमाशंकर निरंकारी सन्त रामनरेश , गयत्री परिवार से गोमती प्रसाद प्रमोद कुमार गुप्ता अध्यक्ष व्यापार मंडल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ रज्जब अली ने तिलावते कुरआन ए पाक से किया इसके बाद शिक्षक अब्दुल मोमिन कार्यक्रम के औचित्य और उद्देश्य पर प्रकाश डाला । सन्त राम नरेश ने कहा सभी मानव जातियां एक है आपस मे भेद भाव नही होना चाहिए, गयत्री परिवार से आये गोमती प्रसाद ने कहा यदि संसार मे सुख शांति लाना है तो मोहम्मद साहब की दी हुई शिक्षाओं को ग्रहण करना होगा। बौद्ध सन्त उमाशंकर ने भावुकता से कहा कि समाज के दबे कुचले लोगों समानता अगर किसी ने दी है तो वह मोहम्मद साहब हैं, हमे कोई अपने साथ बिठाना नही चाहता था लेकिन इस्लाम धर्म ने सबसे पहले यह अधिकार प्रदान किया। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता ने कहा कि जरवल में हमेशा प्रेम और सौहार्द रहा है उसका सुबूत यह है हमारे साथ हमेशा मुस्लिग वर्ग एक बड़ी संख्या में रहता है।
अन्त में मुख्य अतिथि मौलाना बरकत अली ने ईद ओर रमज़ान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि अगर हमें एक दूसरे को समझना है तो रमज़ान ईद दिवाली को समझना होगा।
उन्होंने कहा कि हमारे खून के ग्रुप अलग हैं तो रहें मगर हमारे आँसू एक होने चाहिए जब तक हम एक दूसरे के दुःख दर्द में शामिल रहेंगे हमारा समाज और मुल्क मज़बूत रहेगा। उन्होंने कहा कि क़ुरआन सभी के लिए है केवल मुसलमानो के लिये नही आप इसे पढ़े और समझें। इस मौके पर लगभग 45 लोगों को क़ुरआन मजीद का हिन्दी रूपांतरण भेंट किया गया। कार्यक्रम को मास्टर ख़लीकउज़्ज़मा, अशोक मिश्रा अन्ना, और अनिल सोनी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अलीम अहमद ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में शहनाई मैरिज हाल के मालिक व वरिष्ट पत्रकार अकरम सईद का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर हाफिज अबरार,मास्टर शकील, मौलाना अशफ़ाक़, सैफ, साहिल,अली, शानु क़मर, अनीस राइनी पूर्व चेयरमैन नगर पालिका जरवल कस्बा ,सलमान, हनीफ,पवन, उमाकांत, संजय वर्मा, बृजेश पाठक, सी.पी. यादव, रवीन्द्र वर्मा,जय प्रकाश, कुमार सुप्रभातम मिश्रा, घनश्याम वर्मा,अनिल वर्मा, मनोज मिश्रा, राजकमल, मुकर्रम, पप्पू, तालिब अली, सरफ़राज़, तारिक, रिज़वान, बाबू, राम चंद्र, धर्मेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY