जौनपुर। काफी दिनों से खामोश रहा बाबा का बुलडोजर सोमवार को एक बार फिर से गरज उठा। सदर तहसील के बशारतपुर गांव में दबंगो द्वारा पोखरी जमीन पर कब्जा करके बनाये जा रहे मकान को ध्वस्त कर दिया। बुलडोजर चलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। इस जमीन की कीमत पचास लाख रूपये बतायी जा रही है।
एसडीएम सदर व ज्वाइंट मजिस्टेªट हिमांशु नागपाल ने बताया कि बक्शा थाना क्षेत्र के बशारतपुर गांव में ग्राम समाज की पोखरी गाटा संख्या 163 जिसकी भू भाग छह सौ वर्ग मीटर पर अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था। इस अवैध निर्माण के चलते जल निकासील की भारी समस्या उत्पन्न हो रही थी। धारा 67 के तहत कार्रवाई करते हुए जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त करा दिया गया। कार्रवाई के समय तहसीलदार सदर पवन सिंह, बक्शा थाने की पुलिस समेत अन्य राजस्व के कर्मचारी मौजूद रहे। इस जमीन की कीमत पचास लाख रूपये है। कब्जा हटने के बाद अब उसकी खुदाई कराकर जल निकासी हेतू उपयोग में लिया जायेगा। जौनपुर से दयाशंकर निगम की रिपोर्ट