अमेठी : जनपद के तहसील मुसाफिरखाना के अंतर्गत कोतवाली मुसाफिरखाना में पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत उपनिरीक्षक सौरभ सिंह यादव व हेम नारायण सिंह कोतवाली पुलिस के साथ क्षेत्र भ्रमण कर वाहन चेकिंग के दौरान तीन मोटरसाइकिल के साथ तीन अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है, कोतवाली पुलिस उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर रही है।
मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक सौरभ सिंह यादव हेमनारायण सिंह कोतवाली पुलिस के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर वाहन चेकिंग कर रहे थे, चेकिंग के दौरान तीन मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट संख्या यूपी 36 क्यू 3115, स्प्लेंडर प्रो सं यूपी 44 ए बी 9415 व यूपी 72 यू 9911 मोटरसाइकिल के साथ शातिर वाहन चोर मो इमरान पुत्र मो अशरफ निवासी गोपाल दास चक दोहरी, शुभम शुक्ला उर्फ धोनी शुक्ला पुत्र कृष्ण चन्द शुक्ला निवासी खौदिया व विकास उपाध्याय उर्फ सत्य प्रकाश पुत्र विधान शंकर उपाध्याय निवासी अनखरी कोतवाली मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को पूरे प्रेमशाह के पास से गिरफ्तार किया है पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चोरों ने बताया कि हम तीनों लोगों के अतिरिक्त दो साथी रामकुमार पुत्र छोटेलाल पूरे शिव गुलाम मजरे भनौली व रोशन पुत्र इंतजार अहमद निवासी भीखीपुर के साथ वाहन चोरी करते हैं, हम लोगों ने मोटरसाइकिल लाकर यहां खड़ी की थी जिन्हें हम आज बेचने वाले थे। कोतवाली पुलिस गिरफ्तार चोरों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।