स्वतंत्रता दिवस के इस महापर्व को लखनऊ – प्रयागराज पर स्थिति इटौरा टोल प्लाजा के टोल कर्मियों द्वारा झंडारोहण कर बड़ी धूम धाम से मनाया गया

0
263

संवादाता श्रीकांत की रिपोर्ट ——

ऊंचाहार : स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में 130 करोड़ भारतीय बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते रहते है। यह स्वतंत्रता दिवस सर्वप्रथम भारतीयों को सबसे पहले 15 अगस्त सन् 1948 को मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस प्रकार हम सभी इस स्वतंत्र भारत के स्वतंत्र नागरिक के रूप में आजादी की 77 वीं वर्षगांठ बड़ी हर्षोल्लास के साथ भारत देश के कोने – में मनाया जा रहा है। इस आजादी के महापर्व को प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राज्य मार्ग चरड़ई चौराहा के निकट स्थिति इटौरा बुजुर्ग टोल प्लाजा के सभी कर्मचारी बड़ी धूम – धाम के साथ झंडारोहण कर राष्ट्रगान गाया और थोड़ी देर मौन रहकर देश की आजादी में भाग लेने वाले हर एक सिपाही को याद किया। इसके बाद सभी कर्मचारी आपस में मिठाईयां बांटकर सभी का मुंह मीठा कराया।
स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व प्रयागराज – लखनऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थिति इटौरा टोल प्लाजा पर टोल प्लाजा के मैनेजर अरुण शुक्ला के नेतृत्व में तथा उनके साथी कर्मचारी गण एकाउंटेंट बी शिवा आईटी शिवमूरत पांडे ,विजय सिंह शिफ्ट इंचार्ज, रत्नेश शुक्ला,गिरजा शंकर शुक्ला,टीसी अंचल प्रताप सिंह,सत्येंद्र राजपूत ,धीरेंद्र सिंह,राम बहादुर,सुनील पटेल,अरुण मिश्रा,सुमित यादव, एम्बुलेंस (1033) ईएमटी अंजनी कुमार ड्राइवर ब्रजकिशोर इत्यादि समस्त टोल प्लाजा परिवार की मौजूदगी में बड़ी धूम – धाम के साथ स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ मनाया गया।

LEAVE A REPLY