दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु तृतीय चरण की समय सारिणी निर्गत

0
42


रायबरेली : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने बताया कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछडा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछडे वर्ग को छोडकर) दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (अन्य दशमोत्तर कक्षाओ) हेतु तृतीय चरण की समय सारिणी निर्गत की गयी है। जिसके अनुसार निम्न प्रक्रियात्मक कार्यवाही हेतु तिथि निर्धारित की गयी है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिक्षण संस्थाओ द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने की अन्तिम तिथि 20 जनवरी, 2025 निर्धारित है। विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शिक्षण संस्थान की मान्यता/पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटो की संख्या एवं फीस आदि को ऑनलाइन पोर्टल पर अंकित एवं सत्यापित कर डिजिटल लॉक किये जाने की अन्तिम तिथि 22 जनवरी, 2025 निर्धारित है। अन्य दशमोत्तर कक्षाओ हेतु छात्रो के स्तर से ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 जनवरी, 2025 निर्धारित है। शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 03 फरवरी, 2025 है।
विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी द्वारा रिजल्ट अपलोड किया जाना तथा सम्बन्धित शिक्षण संस्थानो द्वारा पाठ्यक्रम व अनुमोदित सीटो के सापेक्ष सम्बन्धित शिक्षण संस्थान द्वारा अग्रसारित छात्र संख्या को सत्यापित कर लॉक करने की अन्तिम तिथि 03 फरवरी, 2025 निर्धारित है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने समस्त अन्य दशमोत्तर कक्षाओ वाले शिक्षण संस्थान से कहा है कि तृतीय चरण की निर्गत समय सारिणी के अनुसार समस्त प्रक्रियात्मक कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। ताकि जनपद का अन्य पिछड़े वर्ग का कोई भी पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति से वंचित न रह जाये।

LEAVE A REPLY